इटावा औरैया, नवम्बर 8 -- इटावा, संवाददाता। किसान सभा ने प्रदर्शन कर धान की एमएसपी पर खरीद और बेमौसम बारिश से किसानो की फसल बर्बादी का मुआवजा देने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। किसान सभा के जिलामंत्री संतोष शाक्य ने सरकारों की नीतियों को किसान मजदूर विरोधी और कारपोरेटपरस्त बताया। मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में डीएपी खाद की किल्लत दूर करने, धान की लूट बंद कर एमएसपी पर सरकारी खरीद कराने, बासमंती का न्यूनतम संमर्थन मूल्य 4000-5000 रुपए करने की मांग की गई है। इसके साथ ही बिजली निजीकरण बिल , स्मार्टप्रीपेड मीटर प्रस्तावित मूल्य वृद्धि वापसी, मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग भी शामिल है।प्रदर्शन में वीरेन्द्र सिंह, प्रेमशंकर यादव, ओपी सिंह, नरेन्द्र शाक्य, मोनू यादव, माधुरी, श्रीकांता, सकट नरायण सविता, दिनेश चंद्र, कैलाश, राज...