आरा, नवम्बर 26 -- पीरो, संवाद सूत्र प्राकृतिक आपदा में नष्ट धान के मुआवजे के लिए आक्रोशित किसानों और मजदूरों ने भाकपा माले के तत्वावधान में पीरो में जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया। बुधवार को प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व चंद्रदीप सिंह, उपेन्द्र भारती, दुदुन सिंह, मनीर आलम, रामबाबू चंद्रवंशी, कामता प्रसाद, रामानुज, दिनेश्वर राम, महेश यादव और मुकेश कुमार ने किया। ओझवलियां मोड़ से लेकर गांधी चौक तक जुलूस में शामिल किसानों और मजदूरों ने सभा भी की। महात्मा गांधी चैक पर आयोजित नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए चंद्रदीप सिंह ने कहा कि केन्द्र और राज्य की एनडीए सरकार मजदूरों का हक छीनना चाहती है इसके लिए चार बिल लाये हैं। चार बिल को रद्द कर धान का समर्थन मूल्य के साथ बोनस देने, खाद की कालाबाजारी रोकने और नष्ट धान का मुआवजा मिलने तक आंदोलन चलता रहेगा।

ह...