तेल अवीव, जून 10 -- इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बात की है। उन्होंने 40 मिनट तक नेतन्याहू से कॉल पर बात की और साफ कहा कि हम ईरान के साथ परमाणु डील करना चाहते हैं। ऐसे में जब तक कोई डील नहीं हो जाती, तब तक के लिए बर्बादी और मौतें रोक दो। ट्रंप के साथ लंबी वार्ता के बाद नेतन्याहू ने एक हाई लेवल मीटिंग भी बुलाई। पीएम ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रंप के साथ नेतन्याहू की वार्ता में ईरान से परमाणु डील की ही चर्चा हुई। ट्रंप ने नेतन्याहू से कहा कि हमने ईरान के आगे प्रस्ताव रखा है। ईरान की तरफ से आने वाले कुछ दिनों में ही इस बारे में कोई जवाब मिल जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप ने नेतन्याहू से कहा कि हम इस सप्ताह के अंत तक ही ईरान के साथ दूसरे राउंड की वार्ता करने लगेंगे। हालांकि यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि ...