मधुबनी, मई 4 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। पढ़ाई का झांसा देकर जयपुर ले जाए गये एक नाबालिग के साथ बर्बरता बरतने के बाद वह सदर अस्पताल में बीते 29 अप्रैल से भर्ती हैं। पांच दिनों में उनकी स्थित अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। शनिवार को मामले की गंभीरता के बाद एसपी सहित सिविल सर्जन और अन्य डाक्टर और पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे। मामले में पूछताछ की। रविवार को भी लगातार नाबालिग पर डॉक्टरों की टीम नजर बनाए रखी। सिविल सर्जन डॉ. हरेन्द्र कुमार ने बताया कि फिलहाल उसे सर्जरी वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। उसकी स्थिति को देखते हुए स्पेशल डाइट भी दिया जा रहा है। देखभाल करने वाले डॉक्टर और स्टॉफ को नाबालिग पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। सिविल सर्जन ने बताया कि वे खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। फिलहाल उसे नार्मल होने में एक सप्ताह का स...