कानपुर, दिसम्बर 5 -- कानपुर, संवाददाता। बर्रा में घर के अंदर नशेबाजी का विरोध करने पर छोटे भाई ने नेत्रहीन बड़े भाई की हत्या बड़े बर्बर तरीके से कर डाली। साथी के साथ मिलकर छोटे भाई ने ईंट और साबड़ से इतनी बुरी तरह से मारा कि उनका भेजा तक बाहर आ गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नेत्रहीन की सिर की हड्डी, जबड़ा और हाथ भी टूटा मिला है। पुलिस ने हत्यारोपित साथी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भाई की तलाश की जा रही है। बर्रा विश्व बैंक निवासी 45 वर्षीय कुंदन सिंह बहन कंचन और भाई छोटू के साथ रहते थे। इसके अलावा उनके परिवार में एक बड़ा भाई विनोद जो घाटमपुर में रहते हैं और छोटा भाई चंदन लखनऊ में रहकर टाइल्स-पत्थर का काम करता है। परिजनों ने बताया कि चंदन नशे का लती था। वह हफ्ते-पंद्रह दिन में घर आकर नशेबाजी करता था। एक साल से अधिक समय से कुंदन को मोति...