औरंगाबाद, मई 8 -- कुटुंबा थाना क्षेत्र के अंबा-नवीनगर मुख्य मार्ग पर सुल्तानपुर गांव के समीप गुरुवार को एक सड़क हादसे में बर्फ विक्रेता गोविंद पासवान (50 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वह इसी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार गोविंद बर्फ बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था। गुरुवार को भी वह कुटुंबा के निशुनपुर स्थित फैक्ट्री से मोपेड बाइक पर बर्फ लेकर लौट रहा था। इसी दौरान अंबा की ओर से आ रही एक पिकअप वैन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिकअप वैन अनियंत्रित होकर खाई में चली गई। वैन में लग्न से संबंधित सामान लदा था। इधर परिजनों के द्वारा गोविंद को अस्पताल भी भेजा गया पर उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलते ही वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए औ...