मनाली, जनवरी 25 -- हिमाचल में मौसम की पलटी ने लंबे वीकेंड की छुट्टी लेकर घूमने गए लोगों की मौज करा दी है। हर ओर फैली बर्फ और उसपर फिसलते स्केटिंग करते सैलानी तो जैसे स्वर्ग सा अनुभव कर रहे हैं, लेकिन इस बीच मनाली से आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गया है। महिला ने इंस्टाग्राम पर एक रील बनाई है जिसमें वह बर्फ के बीच बिकनी पहन डांस कर रही है। इसपर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। बिकनी पहन बर्फ में रील बनाती महिला इनफ्लुएंसर ने लोगों के बीच एक नई बहस छेड़ दी है कि क्या पर्यटन स्थलों पर सार्वजनिक शिष्टाचार और सांस्कृतिक मर्यादा का ध्यान रखना जरूरी है। इंस्टाग्राम और X (पुराना ट्विटर) जैसे प्लेटफॉर्म पर इस क्लिप को काफी शेयर किया जा रहा है। लोग इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं, कुछ इसकी आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ समर्थन भ...