नई दिल्ली, जुलाई 15 -- बारिश के मौसम में स्किन पर एलर्जी, रैशेज, खुजली और फंगल इंफेक्शन के मामले तेजी से बढ़ जाते हैं। ऐसा नमी, पसीना और गंदगी के स्किन पर जमने के कारण होता है । दरअसल, बारिश में हवा में नमी का लेवल बहुत ज्यादा होता है, जिससे स्किन पर फंगस या बैक्टीरिया पनपने लगते हैं और त्वचा से जुड़ी समस्याएं शुरू हो जाती हैं। इन समस्याओं से बचाव के लिए सही स्किन केयर बहुत जरूरी है। इस मौसम में बर्फ के पानी में फेस डिप करने से फायदा मिल सकता है। ये एक तरह की फेशियल एक्सरसाइज है जिसे सही तरह से करने पर स्किन को गजब के फायदे मिलते हैं। आइए जानते हैं बर्फ के पानी में चेहरा डिप करने के फायदे और इसे करने का सही तरीका-बर्फ के पानी में कैसे डिप करें फेस बर्फ के पानी में फेस डिप करने के लिए एक कटोरे में ठंडा पानी भरें और उसमें बर्फ के टुकड़े डाल...