नई दिल्ली, जनवरी 23 -- उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते शुक्रवार को मौसम में बदलाव हुआ है। कई राज्यों में मौसम ने करवट ली है। उत्तराखंड में भी मौसम का मिजाज बदल चुका है। केदारनाथ धाम सहित हिमालय की ऊंचाई वाले स्थान पर आज सुबह से ही बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के चलते केदारनाथ धाम में कंस्ट्रक्शन के काम फिलहाल रुके हैं जबकि यहां मौजूद लोग ठंड के चलते कमरों में बंद हैं। केदारनाथ धाम मंदिर परिसर सहित आसपास की पहाड़ियों में जोरदार बर्फबारी हो रही है। इसके अलावा मद्महेश्वर, तुंगनाथ, चंद्रशिला आदि स्थानों पर भी बर्फबारी हो रही है। मुख्यालय सहित अन्य स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है।'ऑरेंज अलर्ट' जारी उत्तरकाशी के यमुनोत्री-गंगोत्री धाम और चकराता में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। राजधानी देहरादून में भी सुबह हल्की बूंदा...