नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- सर्दियों का मौसम आने वाला है। पहाड़ों पर बर्फ गिरने का समय करीब है और यही वक्त होता है जब ट्रेकिंग का असली मजा शुरू होता है। ठंडी सर्द हवाएं, बर्फ से ढके रास्ते और शांत पहाड़ी नजारे, सर्दियों में ट्रेकिंग का मजा कुछ अलग ही होता है। जो लोग नेचर से प्यार करते हैं और रोमांच की तलाश में रहते हैं, उनके लिए यह मौसम सबसे खास होता है। भारत में कई ऐसे सुंदर ट्रेक हैं जो सर्दियों में और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाते हैं। अगर आप भी इस सीजन कुछ नया करना चाहते हैं, तो ये पांच विंटर ट्रेक आपकी ट्रैवल लिस्ट में जरूर होने चाहिए। चलिए जानते हैं-चादर ट्रेक, लद्दाख अगर आपको सच में एडवेंचर पसंद है, तो लद्दाख का चादर ट्रेक आपके लिए एक यादगार सफर हो सकता है। जनवरी से फरवरी के बीच जांस्कर नदी पूरी तरह जम जाती है और इसी जमी हुई नदी पर यह ट्र...