देहरादून, जनवरी 29 -- Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मैदानों में बारिश-ओलावृष्टि और आंधी के साथ पहाड़ों में बर्फबारी ने मौसम बदल दिया है। पहाड़ों की रानी मसूरी और आसपास के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर फिर शुरू हो गया। धनोल्टी, नाग टिब्बा और सुरकंडा में सीजन की दूसरी बर्फबारी होने से देश-विदेश से आए पर्यटक बेहद उत्साहित नजर आए। अत्यधिक ठंड के कारण कंपनी गार्डन (अटल उद्यान) की झील जम गई। गोपेश्वर में बर्फीले तूफान से कई घरों की छतें उड़ गई हैं। केदारनाथ रास्ते में चार फीट से ज्यादा बर्फ जम गई, जिसे निकालने आईटीबीपी के जवान जुटे हैं। यहां तापमान माइनस 16 डिग्री पहुंच गया है। उधर, देहरादून में तेज हवा और बारिश ने कई कॉलोनियों की बिजली 15 घंटे गुल रही।मसूरी में कंपनी गार्डन की झील जमी, धनोल्टी में माइनस...