किशनगंज, दिसम्बर 31 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज जिले में शीतलहर और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। मंगलवार को तेज रफ्तार से चल रही पछुआ बर्फीली हवा ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी है। शीतलहर की वजह से मंगलवार को सड़कों पर दिन भी भी सन्नाटा पसरा रहा। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री व अधिकत तापमान 15 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। शीतलहर की वजह से बाजार व एनएच पर वाहनों की आवाहाजी कम दिखी। दिन भर कुहासा लगा रहा। वाहन चालकों को गाड़ी की हेड लाइड जलाकर आवागमन करना पड़ा। मंगलवार को भी धूप नहीं निकला। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार फिलहाल शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा। नये वर्ष पर भी शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। अभी दो दिनों तक जिले में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी। मौसमी रोगों से पीड़ित ठंड बढने के साथ ही लोग बीमार पड़ने लगे हैं। सरकारी अ...