जयपुर, दिसम्बर 6 -- राजस्थान में उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। राज्य के कई जिलों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी का असर तेज हो गया है। शेखावाटी इलाके में तो रात का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया, जिसके कारण खेतों में पाला जमने लगा है। पाले की वजह से रबी की फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका बढ़ गई है। किसानों के मुताबिक गेंहू, चना और सरसों की फसल पर सबसे अधिक असर दिख रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य के 15 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में भी इस सीजन पहली बार न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया। मौसम में अचानक आई इस ठंड ने आमजन के साथ ही किसान वर्ग की चिंता बढ़ा दी है। सीकर जिले के फतेहपुर को इस वक्त राजस्थान का सबसे ठंडा इलाका माना जा रहा है। यह...