बरेली, दिसम्बर 26 -- बरेली। मौसम ने 48 घंटे में ही रुख बदल लिया और बीते तीन दिन से हो रही धूप गुरुवार को गायब हो गई। सुबह से लेकर शाम तक धूप नहीं निकली और पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते गलन और बढ़ गई। इससे दिन के तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है गुरुवार को प्रदेश में शाहजहांपुर सबसे ठंडा जिला रहा। वहीं बरेली दूसरा सबसे ठंडा जनपद रहा। लोग दिन में अलाव तापकर ठंड से बचने का प्रयास करते दिखे। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे में मौसम में उतार-चढ़ाव का अनुमान जताया है। गुरुवार को सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। हवा के चलते ठंड का असर और बढ़ गया। लोग गलन और सर्दी से ठिठुरते रहे। बीते तीन दिन से दोपहर में मौसम साफ हो रहा था और धूप निकल रही थी लेकिन गुरुवार को पूरा दिन धुंध सी छाई रही। धूप नहीं निकलने और पहाड़ों से आ रही बर्फीली ...