कानपुर, जनवरी 25 -- कानपुर। बर्फीली हवाओं से सर्दी बढ़ गई है। रात के तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई। शीतलहर की स्थितियां बन रही हैं, जिससे सोमवार और मंगलवार को कोहरा भी हो सकता है। गणतंत्र दिवस पर मौसम सुहाना रहेगा। सुबह तेज सर्द हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग के अनुसार, 27 को पश्चिमी और 28 को पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है। एक और विक्षोभ 30 जनवरी को आने की संभावना है। पहाड़ों के बर्फ से ढके होने के बाद यहां से आ रहीं बर्फीली हवाओं ने मौसम बदल दिया है। इससे खासतौर से शाम को गलन भरी सर्दी शुरू हो गई है। इसका असर न्यूनतम तापमान पर भी पड़ने लगा है। सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे देगा। इसकी दिशा और प्रभाव का क्षेत्र तब पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगा। यह विक्षोभ कम से कम नौ राज्यों को प्रभावित करेगा। हल्की धूप और बीच-बीच बदली रहने से दिन क...