नई दिल्ली, जनवरी 26 -- बारिश के बाद से दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। बर्फीली हवाओं और गिरते तापमान के बीच दिल्ली और आसपास के इलाकों में ठंड बढ़ गई, साथ ही प्रदूषण से बड़ी राहत मिली है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 153 दर्ज किया गया। मंगलवार को हल्की बारिश के एक-दो दौर आ सकते हैं। इससे ठंड का सिलसिला कुछ समय बना रहेगा। इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है। गलन भरी बर्फीली हवाओं के चलते दिल्ली में रविवार को ठंड का अहसास बना रहा। दिल्ली के अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किए गए। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में रविवार सुबह हल्की धुंध छाई रही। दिन चढ़ने के साथ धुंध गायब हो गई और खिली धूप निकल आई। 10 बजे के बाद ज्यादातर इलाकों में तेज धूप निकली रही। दिल्ली में पश्चिम या उत्तर पश्चिम की ओर से आने वाली ...