बागपत, जनवरी 11 -- श्रीनीलकंठ महादेव प्राचीन मन्दिर में भक्त अपने आराध्य को ठंड से बचाने के लिए ऊनी वस्त्र, रजाइयां और यहां तक कि हीटर तक की व्यवस्था कर रहे हैं। श्रद्धा और भक्ति से भरी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में हैं। कड़ाके की ठंड पड़ रही है और लगातार पारा कम हो रहा है। ऐसे में हर कोई ठंड से बचने के लिए खुद को स्वेटर, शॉल और जैकेट से ढके हुए हैं। वहीं, घरों और ऑफिस में भी हीटर का इंतजाम हो गया है, लेकिन बड़ौत के लोग इस मामले में आगे हैं। यहां लोग खुद के खयाल के साथ-साथ सर्द मौसम में भगवान का भी खयाल रखा जा रहा है। दरअसल, नगर के श्रीनीलकंठ महादेव प्राचीन मंदिर के परिसर में हीटर लगाए गए हैं, ताकि भगवान को सर्दी से बचाया जा सके। मंदिर के महंत आचार्य अनुज दीक्षित के मुताबिक, मंदिर में स्थापित भगवान के लिए हीटर लगाए गए हैं। सा...