नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बताया कि प्रदेश में भारी हिमपात के आसार के बीच एहतियाती कदम उठा लिए गए हैं। बर्फबारी से निपटने के लिए इंतजाम पूरे किए गए हैं। शनिवार को जम्मू-कश्मीर में मौसम से जुड़ी तैयारियों पर बैठक में मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। कहा कि बर्फबारी संभावित सभी क्षेत्रों में प्रशासनिक अमला मुस्तैद है। राज्य में रविवार से हिमपात के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं। सीएम ने कहा कि लंबे समय तक सूखी सर्दी के बाद राज्यवासी इसका इंतजार कर रहे थे। इससे प्रदूषण भी कम होने में मदद मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...