बोकारो, फरवरी 25 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। प्रखंड के चरगी पंचायत के चरगी, नोउवा खाप, लरबदार और कदमा टोला में शनिवार को हुई जमकर ओलावृष्टि ने डेढ़ दर्जन से ज्यादा किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया जिसके कारण किसान हताश और निराश हो गए है। ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के बाद अब किसानों को चिंता सताने लगी है कि बैंकों से कर्ज लेकर की गई खेती की भरपाई कैसे हो पाएगी। इसी बात को लेकर किसान काफी चिंतित हैं। शनिवार को हुई जमकर बर्फबारी से चरगी गांव के डेढ़ दर्जन से ज्यादा किसानों के खेतों में लगी प्याज, मिर्च, टमाटर, गोभी और करेला की फसलों को व्यापक पैमाने पर क्षति होने के कारण किसानों की कमर ही टूट गई जिसे लेकर किसान चिंतित है कि अब परिवार का भरण पोषण कैसे कर पाएंगे इस बात की चिंता किसानों को खाएं जा रही है। इन किसानों की हुई क्षति: शनिवार को चरगी...