नई दिल्ली, जनवरी 24 -- देहरादून/गढ़वाल, हिन्दुस्तान टीम। उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में हिमपात से पर्यटन कारोबार के साथ ही खेती-किसानी को बड़ी राहत मिली है, वहीं स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं। बिजली लाइनें टूटने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बर्फबारी के साथ तीन दिनों की लंबी छुट्टियों ने पर्यटन स्थलों को गुलजार कर दिया है। मसूरी और धनोल्टी के होटलों में 80% से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। चकराता में तो आलम यह है कि चकराता बाजार में तीन फीट और लोखंडी में छह फीट तक बर्फ जमी है। यही हाल चोपता और दुगलविट्टा का है, जहां भारी फिसलन के बावजूद करीब 500 से अधिक पर्यटक पहुंच चुके हैं। स्थानीय कारोबारियों ने कहा कि आने वाले दिनों में पर्यटकों की भीड़ बढ़ सकती है। इधर, औली में भी चार फिट तक बर्फ गिरी है, यहां भी बड़ी संख्...