नई दिल्ली, जनवरी 27 -- उत्तराखंड में 27 जनवरी यानी से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। प्रदेश भर में बारिश के ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए देहरादून में 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। देहरादून में बारिश के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि का भी अलर्ट है। 27 जनवरी को राज्य के जनपदों के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज होने की संभावना है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार जताए गए हैं, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड बढ़ सकती है। इसी तरह 1 फरवरी तक कई जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश और 2500 मीटर से ऊपर बर्फबारी की संभावना है। वहीं गढ़वाल मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्क...