देहरादून, अक्टूबर 7 -- गोपेश्वर। बदरीनाथ में भगवान बदरी विशाल के दर्शन के लिए मंगलवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। बदरीनाथ के आसपास की पहाड़ियों में जमकर बर्फबारी हुई है। कल देर शाम से बदरीनाथ में शुरू हुआ बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है। जिस कारण से पूरा क्षेत्र शीत लहर की चपेट में आ गया है। मानसून जाने और बरसात का सीजन समाप्त होने के बाद धीरे-धीरे बदरीनाथ की यात्रा रफ्तार पकड़ने लगी है और प्रतिदिन 6 से 7 हजार तीर्थ यात्री बदरीनाथ पहुंच रहे हैं। अब अचानक मौसम के यू टर्न के कारण तीर्थ यात्रियों को कड़कड़ाती ठंड से दो चार होना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...