हल्द्वानी, जनवरी 24 -- नैनीताल l नैनीताल में बीती रात हुई बर्फबारी के बाद शहर में विद्युत और पानी की आपूर्ति पूर्ण रूप से ठप है l 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति बाधित है|नैनीताल में बीते शुक्रवार को हुए बर्फबारी के बाद शहर में विद्युत और पानी पेज आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित है l शहर के चार्टन लॉज, स्नोव्यू, रूकुट, सात नंबर आदि इलाकों में शाम से ही बिजली गुल हैl सात नंबर निवासी पूनम भंडारी ने बताया कि बीती रात से बिजली गुल है, साथ ही सुबह से पेयजल की आपूर्ति भी ठप है l इधर शनिवार सुबह से भी पानी की आपूर्ति पूर्ण रूप से ठप है l विद्युत विभाग से एसडीओ प्रियंक पांडे ने बताया कि बर्फबारी के दौरान कई जगह बिजली के तार टूटे है l जिसके कारण कई इलाकों में बिजली नहीं है l जल्द ही तारों को जोड़कर बिजली आपूर्ति की जाएगी l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...