चांद मोहम्मद | देहरादून, जून 5 -- उत्तराखंड में इस साल मौसम में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। फरवरी के महीने में जहां तापमान सामान्य से अधिक होने पर लोगों के पसीने छूट रहे थे, अब जून के महीने में तापमान सामान्य से भी नीचे आने की वजह से सुबह और शाम के समय ठंड का अहसास हो रहा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक इस तरह की स्थिति नजर आ रही है। देहरादून की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान का करीब दस साल का रिकॉर्ड टूटा है। मौसम विभाग के मुताबिक,इसी साल फरवरी में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक यानी 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। पांच दिन तापमान 25 से 27 डिग्री के बीच भी दर्ज किया गया। इस कारण फरवरी में गर्मी का अहसास हुआ। लेकिन,जून के महीने में अधिकतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री तक नीचे आ गया, जिस कारण इन दिनों सर्दी का अहसास हो...