चंदौली, अप्रैल 30 -- चंदौली। जिला अस्पताल में सुविधाओं का दावा किया जा रहा है लेकिन मरीजों को बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। बीते दिनों अहिकौरा के पांच लोग आग से झुलस गए थे उन्हें बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है। मंगलवार को सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने जिला अस्पताल पहुंच कर स्वास्थ्य सुविधाएं देखी। अस्पताल में दुर्व्यवस्था और बर्न वार्ड में एसी खराब देख नाराजगी प्रकट किया। उन्होंने मौके से ही मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य एवं अस्पताल के सीएमएस से मोबाइल के जरिए बात कर समस्याओं का तत्काल निराकरण कराने की मांग किया। चेताया कि यदि समस्याओं का त्वरित समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। धानापुर विकास खंड के अहिकौरा में दो दिन पूर्व हुई अगलगी की घटना में झुलसे पांच लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती...