घाटशिला, अक्टूबर 28 -- बहरागोड़ा।लोक आस्था के महापर्व छठ का मंगलवार को बहरागोड़ा में भक्ति और श्रद्धा के साथ समापन हो गया। चार दिवसीय इस महापर्व के अंतिम दिन प्रखंड क्षेत्र के हजारों भक्तों ने बनकाटा पंचायत स्थित वार्णीपाल स्वर्णरेखा नदी घाट पर उदयमान सूर्यदेव को श्रद्धापूर्वक अर्घ्य अर्पित कर 36 घंटे का निर्जला व्रत पूर्ण किया। मंगलवार की अहले सुबह होते ही स्वर्णरेखा नदी का तट आस्था के विराट संगम में बदल गया। हजारों की संख्या में छठ व्रती, जिनमें महिलाएं प्रमुख थीं। पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी पूजन सामग्री से भरे सूप लेकर घाट पर पहुँची। विधि-विधान के साथ व्रतियों ने कमर तक पानी में खड़े होकर भगवान भास्कर की उपासना की और उन्हें 'उगते सूर्य' का अर्घ्य दिया। पूरे नदी घाट परिसर में छठ गीतों की मधुर गूंज छाई रही,जिसने पूरे माहौल को भक्तिमय बना...