चक्रधरपुर, अगस्त 12 -- चक्रधरपुर।जगदलपुर से हावड़ा से हावड़ा जा रही 18006 समलेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार की रात्रि चक्रधरपुर रेल मंडल के मनोहरपुर रेलवे स्टेशन के बीच बर्निंग ट्रेन होने से बाल बाल बची। जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात्रि करीब साढे 11 बजे यह ट्रेन जगदलपुर से हावड़ा जा रही समलेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन मनोहरपुर स्टेशन पहुंचे से पहले ट्रेन से बोगी से धुआं निकलने लगा। जिसे देख कर ट्रेन में अफरा तफरी मच गई। ट्रेन को आनन फानन में रोका गया। सूचना मिलते ही मनोहरपुर रेलवे स्टेशन से आरपीएफ और रेल कर्मी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की तो पता चला कि ट्रेन में ब्रेक बाइंडिंग हुई है। इसके बाद ट्रेन की जांच की गई और इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक ट्रेन खड़ी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...