संवाददाता, नवम्बर 29 -- अब बर्दाश्त नहीं होता भाई...। भाई को फोन करने के बाद गुरुवार रात को महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। बच्चों को पढ़ाने आने वाली ट्यूशन टीचर से उसके पति के प्रेम संबंध हो गए थे। इसको लेकर दोनों में विवाद होता था। दिन में पति ने उसे पीटा भी था। लोगों का कहना है कि महिला पिछले कई दिनों से परेशान थी। जब पति ने उस पर हाथ उठाया तो सब्र का बांध टूट गया। इन्हीं हालात में उसने खुद को खत्म करने जैसा आत्मघाती कदम उठा लिया। कानपुर के यशोदानगर के रहने वाले विजय ने बताया कि उन्होंने बहन किरण राजपूत उर्फ मुन्नी देवी की शादी 2014 में बिठूर के भवानीपुर गांव निवासी राजमिस्त्री दिनेश राजपूत से की थी। दोनों के दो बच्चे हुए। सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन इसी बीच बच्चों को पढ़ाने के लिए आने एक महिला ट्यूटर की वजह से घर में कलह होने लगी। छह म...