गोरखपुर, जून 19 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रांगण स्थित मुख्य कार्मिक अधिकारी के कार्यालय के समक्ष नव निर्वाचित और मान्यता प्राप्त यूनियन एनई. रेलवे मेंस कांग्रेस के की ओर से धरना-प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर एनई रेलवे मेन्स कांग्रेस के केन्द्रीय अध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने कहा कि संगठन हर कर्मचारी के मान-सम्मान स्वाभिमान की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा और रेल कर्मियों का शोषण, उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेलवे में मानव संसाधन की कमी के कारण रेल कर्मियों को अधिक घंटे काम के लिए बाध्य किया जा रहा है। इससे रेलकर्मी मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित हो रहे है और आए दिन कर्मचारी रन ओवर और अन्य दुर्घटनाओं के शिकार हो जा रहे हैं। अखिलेश पांडेय ने रेल प्रशासन से मांग की कि सभी रिक्त पदो...