नई दिल्ली, जुलाई 15 -- विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) विदेश मंत्रियों के शिखऱ सम्मेलन में चीन के सामने ही पाकिस्तान को सुना दिया। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि भारत आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और अपनी नीति पर चलते हुए आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगा। उन्होंने आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद को 'तीन दानव' बताया। जयशंकर ने कहा कि इन चुनौतियों से सख्ती से निपटने के अपने उद्देश्यों पर अड़िग रहना जरूरी है।जानबूझकर करवाया गया पहलगाम हमला- जयशंकर डॉ. जयशंकर ने मंगलवार को यहां बीजिंग में संगठन के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस संगठन की स्थापना आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद की चुनौती से निपटने के लिए की गई थी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में नृशंस आतंकवादी हमले का जिक्र करते हुए ...