चम्पावत, नवम्बर 20 -- लोहाघाट। विकास खंड बाराकोट के बर्दाखान में पुलिस ने पांच पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर अल्टो वाहन को सीज कर दिया है। गुरुवार को बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया कि बाराकोट और लोहाघाट थाना पुलिस रुटिन चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान बर्दाखान बाराकोट क्षेत्र में अल्टो कार में आते हुए पंकज अधिकारी (28) निवासी मटियाल रैघाड़ी बाराकोट के वाहन को चैक करने पर पांच पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। चौकी प्रभारी ने बताया कि पांच पेटियों में 240 क्वाटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। जिसमें आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर शराब परिवहन में प्रयोग में लाई अल्टो कार को भी सीज कर दिया गया है। पुलिस टीम में बाराकोट चौकी प्रभारी के साथ ए...