बलिया, दिसम्बर 7 -- बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा पर तैनात महिला कर्मचारी पर रसड़ा कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। उस पर जन्मतिथि में हेरफेर कर नौकरी करने का आरोप है। सीएचसी रसड़ा के अधीक्षक डा. मनीष जायसवाल ने पुलिस को बताया है कि मऊ जनपद के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के अमारी निवासी कुमुदलता राय उपचार कर्मी के पद पर तैनात हैं। जांच में पता चला कि उसने दो अलग-अलग जन्मतिथि दर्शाकर उत्तीर्ण होने और तथ्यों को छिपाकर नौकरी प्राप्त किया है। इस मामले में अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...