लखीसराय, अगस्त 30 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र के प्रसव कराने वाली लाभुक के बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर उनका आर्थिक दोहन करने वाली आशा एवं आंगनबाड़ी कर्मी के हस्तक्षेप को अस्पताल प्रबंधन समाप्त करने का तैयारी करने जा रहा है। लाभुक को अब अपने बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट व संस्थागत प्रसव के एवज में सरकार से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के लिए किसी आशा या आंगनबाड़ी कर्मी पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। यह सुविधा सीधे अस्पताल प्रबंधन उन्हें उपलब्ध कराएगा। ज्ञात हो कि सरकार द्वारा सदर सहित जिले के सभी सरकारी अस्पताल में पूरे तरीके से निशुल्क दी जाने वाली प्रसव के साथ बर्थ सर्टिफिकेट की सुविधा के बावजूद आशा एवं आंगनबाड़ी कर्मी स्वास्थ्य कर्मी व लाभुक के बीच बिचौलिया की भूमिका का निर्वहन...