कानपुर, अक्टूबर 23 -- संकट दो वर्ष तक के बच्चों के पासपोर्ट के लिए बर्थ सर्टिफिकेट अनिवार्य पासपोर्ट बनवाने में नगर निगम से हो रही लेटलतीफी बन रही बाधक नगर निगम में तीन से छह महीने से लंबित हैं जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र कानपुर, प्रमुख संवाददाता। एक अक्तूबर 2023 और इसके बाद पैदा हुए बच्चों के पासपोर्ट बनवाने में जन्मतिथि प्रमाण के रूप में बर्थ सर्टिफिकेट की अनिवार्यता के बाद नगर निगम से सर्टिफिकेट बनने में हो रही देरी से लोग परेशान हो रहे हैं। एक तो लोगों का पासपोर्ट समय से नहीं बन पा रहा है दूसरा तमाम आवेदक बर्थ सर्टिफिकेट के अभाव में पासपोर्ट बनवाने के लिए पहले से तय अप्वाइंटमेंट को निरस्त कराने को मजबूर हो रहे हैं। इस वजह से कानपुर के पासपोर्ट सेवा केंद्र में हर महीने करीब पांच सौ पासपोर्ट कम बन रहे हैं। औसत संख्या डेढ़ हजार से घटकर करीब ...