संवाददाता, अगस्त 5 -- Gang making fake Aadhaar cards busted: कुशीनगर पुलिस ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना सीएससी संचालक है। पुलिस ने इनके पास से फर्जी तरीके से तैयार 15 जन्म प्रमाण पत्र, 19 आधार कार्ड, 10 सरकारी मोहरें व 8 लैपटॉप तथा नकदी बरामद किए हैं। एसपी ने पुलिस टीम को इस उपलब्धि पर 25 हजार रुपये इनाम दिया है। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने सोमवार को बताया कि रविन्द्रनगर धूस थाने की पुलिस तथा साइबर सेल की संयुक्त टीम ने फर्जी जन्म प्रमाणपत्र और आधारकार्ड बनाने वाले एक संगठित गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से अपराध में प्रयुक्त 8 लैपटॉप, 6 मोबाइल फोन, 10 कूट रचित सरकारी मुहरें, फर्जी तरीके से तैयार किए गए ...