पलामू, मार्च 3 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। बनारस-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में रविवार की रात में यात्रा कर रहे यात्री अचानक अपने बर्थ पर ही अचेत हो गए। कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना पर तत्काल हरकत में आए डालटनगंज रेलवे स्टेशन के अधीक्षक उमेश कुमार ने ट्रेन के डालटनगंज पहुंचने पर एंबुलेंस की मदद से यात्री को अस्पताल भेजवाया। स्टेशन अधीक्षक ने बताा कि बिहार के रफीगंज(औरंगाबाद) निवासी 55 वर्षीय राजेश कुमार रविवार रात में इंटरिसटी एक्सप्रेस से रांची जा रहे थे। एस-3 कोच के बर्थ संख्या 62 पर वे बैठे थे। इसी दौरान अचानक वे अचेत हो गए। सहयात्रियों से प्राप्त सूचना पर ट्रेन में आन ड्यूटी तैनात टीटीई ने इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी। एसएस ने बताया कि इस संबंध में कंट्रोल रूम से सूचना प्रसारित होने के बाद एंबुलेंस सेवा को फोन कर वे सहयोगिय...