पूर्णिया, अक्टूबर 19 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता।मुफस्सिल थानाक्षेत्र के मंझेली के समीप शुक्रवार देर रात ट्रैक्टर और कार के बीच टक्कर में कार सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना के एसआई मणिलाल बैठा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेजा। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान दो युवकों को मृत घोषित कर दिया जबकि दो अन्य युवकों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। उनका इलाज जीएमसीएच पूर्णिया में जारी है। मृतकों की पहचान मुफस्सिल थानाक्षेत्र के रामपुर घुसकी गांव निवासी दिलीप साह के 29 वर्षीय पुत्र बमबम कुमार एवं सदर थानाक्षेत्र के नया टोला हासदा वार्ड 46 भगवान साह के पुत्र अरुण कुमार साह के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि बमबम अपने तीन दोस्तों के साथ गु...