औरंगाबाद, फरवरी 1 -- दाउदनगर थाना क्षेत्र के तरारी, मुस्लिमाबाद में एक घर में बर्थडे पार्टी मनाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो अवैध हथियार और एक जिंदा कारतूस के साथ छह युवकों को गिरफ्तार किया है। मुस्लिमाबाद निवासी सुजीत कुमार के घर से एक देसी पिस्टल, एक कट्टा और एक 315 बोर का कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में तरारी निवासी सुजीत कुमार, संजय कुमार, मो. शाहनवाज आलम, मो. सलाम खां, शाबिर खां व तौकीर अहमद को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान के नेतृत्व में पुलिस द्वारा की गई। जानकारी के अनुसार रात में गाना बजा कर बर्थडे पार्टी मनाने की सूचना पर छापेमारी की गई थी। एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने बताया कि गुरुवार की रात दाउदनगर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि तरारी मुस्लिमाबाद में कुछ असामाजिक तत्व बर्थडे पार्टी मनाने क...