गोपालगंज, दिसम्बर 16 -- गोपालगंज। जादोपुर थाना क्षेत्र के जादोपुर बाजार में शनिवार की रात आयोजित एक बर्थ-डे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। एसपी अवधेश दीक्षित के आदेश पर जादोपुर थानाध्यक्ष मोहन कुमार पंडित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि जादोपुर बाजार में एक बर्थ-डे पार्टी आयोजित की गई थी। इसी दौरान शहर के थाना रोड निवासी सोनू मिश्रा ने हथियार से हर्ष फायरिंग की। फायरिंग करते युवक का वीडियो वहां मौजूद कुछ लोगों ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उचकागांव के पिड़रा गांव में महिला की संदिग्ध मौत गोपालगंज। उचकागांव थाना क्षेत्र के पिडरा गांव में सोमवार क...