झांसी, अप्रैल 15 -- बर्थ-डे पार्टी में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत -महिला के मुंह से निकल रहा था झाक, - मायके वालो ने जहर देकर मार डालने का आरोप पति की मौत के बार ससुराल वाले आए दिन देते थे ताने फोटो नंबर 05 निर्मला राजपूत (फाइल फोटो)। झांसी, संवाददाता चिरगांव थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव बरल में रिश्तेदारी में बर्थ-डे कार्यक्रम में शामिल होने आई 32 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके पति का पहले ही निधन हो चुका था। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं मायके पक्ष ने बेटी को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना बरुआसागर के गांव धमना बुजुर्ग की रहने वाली निर्मला राजपूत (32) की शादी कस्बा मोंठ के गांव अमरा निवासी बहादुर सिंह राजपूत के साथ हुई थी। करीब 10 महीने हादसे में बहादुर सिंह की...