अलीगढ़, मई 27 -- अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद क्वार्सी थाना क्षेत्र के विक्रम कालोनी में सोमवार की रात बर्थ डे पार्टी में घर के बाहर शरारती तत्व ने पिस्टल से ताबड़तोड़ ायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं। आपसी टशन में वारदात को अंजाम दिया गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से खाली कारतूस के खोखे बरामद किए हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। विक्रम कालोनी निवासी मधू सिंह चौहान ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि सोमवार को उनके बेटे का जन्म दिन था। घर पर बर्थ डे पार्टी चल रही थी। तभी देर रात पड़ोसी ने टशनबाजी में पिस्टल से छह-सात राउंड घर की ओर फायर कर दिए। विरोध करने पर गाली गलौज कर धमकी दे डाली। गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग आ गए। खुद को घिरता देख आरोपी मौके से फर...