गाजीपुर, जुलाई 9 -- गाजीपुर (सादात)। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के मिर्जापुर के पख्खनपुर मौजा में बुधवार की अलसुबह एक युवक मरणासन्न हालत में सड़क किनारे मिला। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने उसकी पहचान कर परिजनों को सूचना दिया। उसे वाराणसी के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार मिर्जापुर ग्राम निवासी यशवंत सिंह के 25 वर्षीय पुत्र राणा सिंह की शादी ग्राम पंचायत के पख्खनपुर मौजा की रहने वाली गायत्री सिंह से तय है। राणा सिंह अपनी होने वाली पत्नी के घर बर्थ डे पार्टी में शामिल होने के लिए मंगलवार की देर शाम गया था। वह रात भर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। इसी दरम्यान अल सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि वह पख्खनपुर में सड़क किनारे स्थित पुलिया के पास मरणासन्न हालत में पड़ा है। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायलावस्था में उसे वारा...