संवाददाता, जनवरी 28 -- Minor Girl Kidnapped and Raped: यूपी के हापुड़ के सिंभावली से मेरठ के भावनपुर क्षेत्र स्थित जयभीमनगर कॉलोनी जन्मदिन पार्टी में आई छह साल की बच्ची के साथ एक युवक ने दरिंदगी की। लोगों ने आरोपी को मौके पर दबोच लिया और जमकर पीटा। इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। भावनपुर थाने में रेप का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सिंभावली क्षेत्र निवासी एक महिला 25 जनवरी को परिवार के साथ जयभीमनगर आई थी। यहां एक जन्मदिन पार्टी में परिवार को शामिल होना था। 25 जनवरी की शाम छह साल की बच्ची कार्यक्रम से अचानक गायब हो गई। परिजनों को जानकारी हुई तो आसपास तलाश शुरू की। बच्ची को मोहल्ले के बाहर दूसरी गली में स्कूल के अंदर बरामद किया गया। बच्ची यहां लहूलुहान हालत में मिली। यह भी पढ़ें: महाकुंभ के लिए 2 ...