लखनऊ, मार्च 9 -- बीरबल साहनी मार्ग स्थित शिवधाम बस्ती में रविवार देर रात बर्थ-डे पार्टी के दौरान मारपीट, पथराव तथा चाकूबाजी से भगदड़ मच गई। हमलावरों ने कुर्सियां, खाने की प्लेटें तोड़ दीं। चीख-पुकार कर रहीं महिलाओं, बच्चों ने कुर्सी, मेज के नीचे छिपकर जान बचाई। आरोप है कि हमलावरों ने साम्प्रदायिक नारेबाजी कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। हमले में पार्टी का आयोजन कर रहे परिवार के तीन लोगों के सिर फट गए। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि सब्बीर और उसके परिवार के लोगों ने हमला किया। महानगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, अन्य की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। शिवधाम बस्ती में रहने वाले सोनू रावत हैदराबाद में नौकरी करते हैं। रविवार को उन्होंने बस्ती में ही बेटे के बर्थ-डे पर पार्टी का आयोजन किया था। रात केक कटने के ...