भभुआ, अगस्त 28 -- बर्थ एस्फिक्सिया एक ऐसी बीमारी है, जिसमें पैदा होने के बाद नवजात रो नहीं पाता है और सांस लेने में तकलीफ होती है बोले डॉक्टर, इस बीमारी से पीड़ित नवजात के जीवन पर बना रहता है खतरा कम उम्र में जन्म लेने, कम वजन, मिर्गी, पीलिया, सेप्सिस रोग के बच्चे थे भर्ती ग्राफिक्स 06 ऑक्सीजन कांस्टेटर की सुविधा है उपलब्ध 05 फोटोथेरेपी मशीन से पीलिया पीड़ित का होता है इलाज 17 रेडियंट वार्मर से बच्चो का शरीर किया जाता है गरम (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बर्थ एस्फिक्सिया से पीड़ित 10 नवजात को गुरुवार को सदर अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती कराया गया। इनके अलावा कम वजन के 6, पीलिया के 7, मिर्गी 4 व शेष अन्य रोग के भी शिशु को भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। गुरुवार को कुल 30 शिशु भर्ती कराए गए थे। इसकी पुष्टि बाल रोग विशेषज्ञ डॉ...