मेरठ, मई 17 -- परतापुर थाना क्षेत्र में भूड़बराल स्थित रजवाहे के पास दिल्ली से मेरठ की ओर आ रहे तेज रफतार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। पीछे से जोरदार टक्कर लगने से बाईक अनियत्रित होकर रजवाहे की पुलिया से टकरा गई इस दौरान बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरो की सूचना पर पहुंचा पुलिस ने बाईक सवार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मूलरूप बिहार के भागलपुर गांव निवासी रोहित 26 पुत्र भीम मालेकार टीपीनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरम में रहता है और दिल्ली रोड पर आटो चलाकर अपने परिजवार का पालन पोषण करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...