कानपुर, नवम्बर 29 -- फॉलोअप - महाराजपुर के एक गेस्ट हाउस में पूर्व प्रधान के बेटे द्वारा फायरिंग का मामला - बीते गुरुवार को घूम-घूमकर की गई थी फायरिंग, लोग जान बचाने को भागे थे सरसौल। महाराजपुर के गेस्ट हाउस के बाहर बर्थडे पार्टी में कार निकालने के विवाद में बीते गुरुवार को पूर्व प्रधान के बेटे और उसके साथियों ने मारपीट कर कई राउंड फायरिंग की। मामले में पुलिस ने आरोपित पूर्व प्रधान के बेटे के एक साथी को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपितों की तलाश हो रही है। वहीं आरोपित पक्ष ने भी पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है। महाराजपुर कस्बा निवासी प्रकाश चन्द्र दीक्षित ने महाराजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि बीते गुरुवार को उनके बेटे मयंक की बर्थडे पार्टी के दौरान रहनस गांव के निवासी व पूर्व प्रधान के बेटे वीर वर्धन सिंह ने हर्ष फायरिंग की थी। मना ...