नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- सलमान खान ने हाल में अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। इस खास मौके पर एक्टर के कुछ करीबी यार दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे। ये ग्रैंड सेलिब्रेशन सलमान के पनवेल वाले फार्महाउस पर किया गया था। अब जन्मदिन की इस पार्टी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें खुद सलमान खान ने अपने घर आए मेहमानों को अपने हाथों से चाट बनाकर खिलाई। जेनेलिया डिसूजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है।सलमान बने होस्ट सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये सलमान ने 60वें जन्मदिन के सेलिब्रेशन का वीडियो है जिसमें एक्टर खुद अपने हाथों से मेहमानों के लिए चाट बना रहे हैं। वीडियो में सलमान को काली ते-शर्ट में देखा जा सकता है। रितेश देशमुख चाट एन्जॉय कर रहे हैं। ये वीडियो जेनेलिया ने बनाया है। उन्होंने शेयर करते हुए लिख...