सहरसा, मई 24 -- बिहार के सहरसा में सदर थाना क्षेत्र के कोसी कालोनी स्थित प्रसार भारती के एक जर्जर खंडहर भवन में 25 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान कोसी चौक निवासी अश्विनी कुमार के रूप में हुई। जो कोसी चौक पर ही पान दुकान करता था। मृतक के परिजनों ने बताया कि अश्वनी रात करीब आठ बजे पान दुकान पर अपने भाई साथ था। इसी दौरान बाइक सवार युवक जन्मदिन की पार्टी की बात कह कर जबरदस्ती बिठाकर ले गया था। रात करीब 11 बजे घर वापस नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू किया गया। लेकिन मोबाइल फोन रिसीव नहीं करने के कारण सम्पर्क नहीं हो सका। अगले दिन एक जर्जर भवन में शव मिला। मामले की जानकारी मिलने पर पहुंचे मुख्यालय डीएसपी केपी सिंह ने बताया कि बेरहमी से हत्या की गई है। ईंट से हमला करने का पता चला है। मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि छानबीन कर कार्रवा...