लखनऊ, नवम्बर 20 -- सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए घर से बुलेट पर निकले युवक की संदिग्ध हालात में चोटिल होने के बाद अस्पताल में मौत हो गई। मृतक के भाई ने अनहोनी की आशंका जताते हुए उसके दोस्त के बारे में जांच की मांग की है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया सड़क हादसा मालूम पड़ता है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अर्जुनगंज निवासी गोविंद गुप्ता के मुताबिक उनका छोटा भाई अंकित बुधवार शाम को जन्मदिन पार्टी में जाने के लिए घर से निकला था। वह बुलेट पर सवार होकर दोस्त के साथ गया था। रात 2 बजे उन्होंने अंकित को फोन किया तो उसने 15 मिनट में घर पहुंचने की बात कही, लेकिन गुरुवार सुबह पौने चार बजे गोविंद के पास पुलिस का फोन आया। गोविंद के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि अंकित सेवई के क...